Breaking News

गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी की वरीयता सूची, राज्य पुलिस मुख्यालय ने मांगी संबंधित पदाधिकारियों से आपत्ति

  • मृत और रिटायर हो चुके अफसरों का भी वरीयता सूची में नाम

रांची: राज्य पुलिस सेवा के अफसरों की वरीयता सूची गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी कर दी है. विभाग के द्वारा जारी वरीयता सूची के आधार पर राज्य पुलिस मुख्यालय के आईजी मानवाधिकार ने डीजीपी, सभी एडीजी, डीआईजी व एसपी को पत्र लिखा है.

मांगी गई आपत्तियां

पत्र के जरिए वरीय अधिकारियों को कहा गया है कि वह सूची संबंधित अधीनस्थ को भेजें. अगर इस संबंध में आपत्तियां हो तो उसे विभाग को प्रकाशन तिथि से एक माह के भीतर समर्पित करें. वरीयता सूची में आईपीएस में प्रोन्नत व मृत अफसरों के भी नाम राज्य पुलिस सेवा के अफसरों की वरीयता सूची में आईपीएस में प्रोन्नत हो चुके रेल एसपी आनंद प्रकाश का भी नाम है. वहीं सीआईडी में प्रभारी एसपी से बीते साल ही सेवानिवृत हो चुके ब्रज मोहन पासवान का नाम सबसे ऊपर है. साल 2018 में डीएसपी में प्रमोशन के ठीक पहले कैंसर से मृत डीके श्रीवास्तव का नाम भी वरीयता सूची में है. वहीं रिटायर हो चुके कई पुलिस पदाधिकारियों के नाम भी वरीयता सूची में दर्ज है.

ये है वरीयता सूची
इला तिग्गा, निर्मल शशि तिर्की, अनिल शंकर, वीरेंद्र प्रसाद यादव, अशोक तिर्की, मधु कच्छप, कृति नारायण मिश्रा, दिनेश कुमार गुप्ता, शिवनाथ प्रसाद, संतोष कुमार 2, प्रेमनाथ, सुशील पाठक, चंद्रेश्वर प्रसाद, सुनील कुमार, अशोक कुमार सिंह, अभय कुमार झा, नागेंद्र राम, सुरेश पासवान, परमानंद राम, रामसहाय तिग्गा, विजय कुमार सिंह, पृथ्वीनाथ तिवारी, सकलदेव राम, पांडेय अजय कुमार, नवीन कुमार लकड़ा, मिखाइल तिग्गा, रामाकांत राम, राम प्रसाद, राजीव कुमार 2, अनिल कुमार 1, नागेश्वर प्रसाद सिंह, मदन मोहन प्रसाद सिन्हा, गदाधर चौबे, महेश्वरी प्रसाद, अरूण कुमार राय, राजेश रंजन, अखिलेश कुमार सिंह, शंकर प्रसाद झा, उपेंद्र नाथ राय, शमीम अहमद खान, इंदूभूषण ओझा, विरेंद्र कुमार सिंह,अशोक कुमार डालमिया, विजय सिंह, जय कृष्ण, सरोज कुमार श्रीवास्तव, प्रेमरंजन शर्मा, रामप्रवेश प्रसाद, विश्वनाथ राय, दीप नारायण, अखिलेश्वर चौबे, मिथलेश कुमार सिन्हा के नाम भी वरीयता सूची में दर्ज हैं.

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …