Breaking News

निजी लैब में कोरना जांच कराने वालों को बड़ी राहत, अब 1500 रु में होगा कोरोना टेस्ट

  • कोरोना टेस्ट की दर 2400 से घटाकर 1500 रु कर दी गई है

रांची: अगर आप निजी लैब में कोरोना की जांच कराने जा रहे हैं तो अब आपको 2400 रु की जगह सिर्फ 1500 रु देने होंगे. झारखंड सरकार की तरफ से इस बाबत आदेश जारी किया गया है. झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति के अभियान निदेशक के हवाले से जारी आदेश के मुताबिक आरटी पीसीआर और वीटीएम किट के दर में काफी गिरावट आई है.

नई दर तय की गई है, इससे झारखंडवासियों को बड़ी राहत मिलेगी

ऐसे में मरीजों को राहत देते हुए कोरोना टेस्ट की दर 2400 से घटाकर 1500 रु कर दी गई है. अगर कोई निजी लैब 1500 रुपए से ज्यादा की मांग करता है तो उसके खिलाफ झारखंड राज्य एपिडेमिक डिजीज (कोविड-19) रेगुलेशन 2020 के प्रावधानों का उल्लंघन मानते हुए संबंधित लैब पर कार्यवाही की जाएगी. बता दें कि जब कोरोना का संक्रमण शुरू था, तब निजी लैब में जांच कराने के एवज में 4500 रुपए देने पड़ते थे. इसके बाद 29 जून को रेट रिवाइज करते हुएनिजी लैब में जांच की राशि 2400 रु तय की गई थी. अब किट के रेट में गिरावट का हवाला देते हुए नई दर तय की गई है, इससे झारखंडवासियों को बड़ी राहत मिलेगी.

Check Also

बाइक से गिरकर दो बाइक सवार बुरी तरह से हुए घायल

🔊 Listen to this भुरकुंडा(रामगढ़)l रिभर साइड दोमुहान पुल समीप एक बाइक में दो लोग …