Breaking News

रामगढ़ के ट्रैक्टर मालिकों ने विधायक ममता देवी को सौंपा ज्ञापन

  • राज्य के मुख्यमंत्री और डीजीपी ट्रैक्टरों को पकड़ने की मना करते जिला में पुलिस प्रशासन पकड़ रहा
  • विधायक ममता देवी ने मामले को जल्द देखने का आश्वासन दिया

रामगढ़। रामगढ़ जिला ट्रैक्टर एसोसिएशन के पदाधिकारी विधायक ममता देवी से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के द्वारा ट्रैक्टर मालिकों ने बताया कि रामगढ़ जिला में पिछले कुछ दिनों से जिला प्रशासन ट्रेक्टर से बालू , छरी , ईटा ठुलाई पर दबाव बनाकर लोगों को परेशान किया है। पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रेक्टर पकड़ने के कारण काम काफी प्रभावित हुआ है। जिससे अंततः ट्रेक्टर मालिकों द्वारा सामूहिक रूप से परेशान होकर उन्होंने पूरे रामगढ़ जिला में ट्रेक्टर का परिचालन बंद कर दिया है। जिससे न सिर्फ ट्रेक्टर मालिक बल्कि ट्रेक्टर से जुड़े मजदूर भी बेरोजगार हो गये है। विकास के काम जैसे ईन्दरा आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना में ईटा,बालू नही पहुंचने पर काम पूरी तरह से बाधित हो चूकी है। ट्रेक्टर के मजदूर एवं उनके परिवार वालों को भूखे मरने की स्थिति हो गयी है।

सरकार के द्वारा जिला प्रशासन की ओर से चालान की व्यवस्था की जाय

ट्रेक्टर मालिकों द्वारा सरकार एवं जिला प्रशासन से पाँच सूत्री मांग रखी गयी हो जो निम्न है: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, झारखण्ड सरकार एवं डीजीपी, झारखण्ड राँची के द्वारा ट्रेक्टर को नहीं पकड़ने का झारखण्ड के तमाम जिले के पुलिस पदाधिकारियों को जो निर्देश दिया गया था। उसका पालन करते हुए ट्रेक्टर मालिकों को राहत देने का माँग रखी है। यह भी निर्देश दिया गया था कि छोटे नदियों से ट्रेक्टर द्वारा बालू की ढुलाई करती है ।कोई भी प्रशासन द्वारा नहीं पकड़ा जायेगा परन्तु बड़ी नदी से बालू ढुलाई करती है। सरकार के द्वारा जिला प्रशासन की ओर से चालान की व्यवस्था की जाय।अगर जिला प्रशासन द्वारा ट्रेक्टर को प्रशासन पकड़ती है तो इसमें काफी गरीब और असहाय लोग जिविका पार्जन करते है। मामला दर्ज न करके फाईन करने का व्यवस्था किया जाय।हाईवा बालू अगर ट्रेक्टर के मालिक अपने क्षेत्र में गिराते है। जिसमें हाईवा बालू चालान रहित चालान बालू को एक – एक ट्रेक्टर करके किसी गरीब को जरूरत अनुसार एक ट्रेक्टर की माँग होती है। उस ट्रेक्टर को प्रशासन की ओर से पकड़ने का आदेश जारी नही किया जाय।

मौके पर उपस्थित थे

मौके पर उमेश कुशवाहा, दीपक कुमार, दिलीप कुमार ,भरत प्रसाद, किशोर भारती, उपेंद्र कुमार, सनी ठाकुर,जयप्रकाश प्रजापति, महेंद्र रजवार, मिथिलेश कुमार,विक्रम कुमार दांगी,मनोज उपाध्याय, गणेश बेदिया, दिलीप जाधव एवं कई ट्रेक्टर मालिक उपस्थित थे।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …