Breaking News

बोकारो वीडियो के अकाउंट से 12 लाख रुपया निकालने वाले साइबर क्राइम मामले में अभियुक्त गिरफ्तार

साहिबगंज : सदर प्रखंड स्थित हाजीपुर भीठा गांव से मंगलवार शाम को साइबर अपराध के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।आपको बता दें कि बोकारो सेक्टर 4 के वीडियो के अकाउंट से 12 लाख रुपए साइबर अपराधीयो ने गायब कर दिया था जिसको लेकर बोकारो से।पीएसआई टीम गठित कर साइबर अपराधियों को पकड़ा गया।और कई साइबर अपराधी फरार भी हैं।पीएसआई टीम मिर्जाचौकी थाना और मुफस्सिल थाना के सहायता माध्यम से।हाजीपुर भीठा के मनीष कुमार साह पिता उपेंद्र साह।मनीष साह को साइबर ठगी के मामले में पीएसआई टीम के द्वारा धर दबोच लिया गया।वही प्रशिक्षु एएसआई धीरज कुमार के साथ मुफस्सिल थाना प्रभारी संतोष कुमार पांडेय एवं सभी दल बल उपस्थित थे।हालांकि पीएसआई टीम को लेकर पुरुषोत्तम कुमार के द्वारा मनीष शाह को गिरफ्तार कर बोकारो रवाना हो गई।और जैसा कि सूत्रों के हवाले से बता चला है मनीष साह के घर से एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी लेकर पुलिस की टीम मुफस्सिल थाना लेकर गई है।जिसका नंबर जेएच17एल6736 है।और इसके आगे जाच पड़ताल अभी जारी है।

Check Also

रामगढ़ के कोठार में इनोवा कार पर पलटा ट्रेलर,बाल बाल बचे कार सवार

🔊 Listen to this रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के …