Breaking News

रांची में हर शनिवार को होगा ‘भूमि विवाद समाधान दिवस’, विवादित जमीनों का होगा निपटारा

रांची: जिले में भूमि विवाद से संबंधित मामलों का अब और तेजी से निपटारा हो सकेगा. इन मामलों के जल्द निपटारे के लिए जिले के सभी अंचलों में ‘भूमि विवाद समाधान दिवस’ का आयोजन किया जाएगा. उपायुक्त छवि रंजन ने सभी अंचलों में भूमि विवाद समाधान दिवस आयोजित करने को लेकर सभी अंचल अधिकारी और थाना प्रभारियों को बुधवार को निर्देश जारी कर दिया है. हर शनिवार को भूमि विवाद समाधान दिवस आयोजित किया जाएगा.

उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर सभी अंचलों में हर शनिवार को भूमि विवाद समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा. अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी संयुक्त रूप से भूमि विवाद समाधान दिवस का आयोजन करेंगे. जिसमें अंचल निरीक्षक, राजस्व उप निरीक्षक और अंचल अमीन भी उपस्थित रहेंगे ताकि भूमि विवादों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित हो सके. उपायुक्त ने ऐसे मामले जिनका निष्पादन तुरंत संभव नहीं है, उन मामलों में अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. भूमि विवाद समाधान दिवस में आए मामलों से संबंधित प्रतिवेदन को हर सोमवार निश्चित रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश उपायुक्त की ओर से सभी अंचल अधिकारियों को दिया गया है.

भूमि विवाद मुख्यतः भूमि की मापी, भूमि का बंटवारा, नामांतरण, सीमांकन, दाखिल कब्जा कारणों से जुड़े होते हैं. उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि समय पर भूमि से संबंधित मामलों का निपटारा होने से भूमि विवादों की संख्या में कमी आएगी और इससे विधि व्यवस्था सामान्य बने रहने में भी मदद मिलेगी.

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …