Breaking News

26 सितंबर को समाप्त हो रहा जेपीएससी अध्यक्ष का कार्यकाल, सरकार को नए अध्यक्ष की तलाश

रांची: जेपीएससी के वर्तमान अध्यक्ष सुधीर त्रिपाठी का कार्यकाल 26 सितंबर को समाप्त हो रहा है. झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में उनकी नियुक्ति 5 साल सेवानिवृत्ति, उम्र सीमा 62 साल के लिए अप्रैल 2019 में की गई थी. सुधीर त्रिपाठी की उम्र सीमा 26 सितंबर 2020 को 62 साल हो रही है. इसी के तहत जेपीएससी के अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर सरकार ने प्रक्रिया शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि जेपीएससी अध्यक्ष के रूप में इससे पहले विद्यासागर को भी उम्र सीमा 62 साल पूरा होने पर हटाया गया था. नवंबर 2018 से अध्यक्ष का पद खाली था. इसी बीच 1985 बैच के आईएएस और राज्य के मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी एक अक्टूबर 2018 को रिटायर्ड हो गए थे. राज्य सरकार ने उन्हें 31 दिसंबर 2018 और 31 मार्च 2019 तक तीन-तीन महीने का दो बार सेवा विस्तार भी दिया था.

वर्तमान में आयोग में 4 सदस्य

बता दें कि आयोग में वर्तमान में 4 सदस्य हैं. इनमें से डॉ एके चट्टोराज सबसे वरीय सदस्य है. वर्तमान अध्यक्ष सुधीर त्रिपाठी का कार्यकाल 26 सितंबर को समाप्त हो जाएगा. राज्य सरकार की ओर से नए अध्यक्ष की नियुक्ति अगर समय रहते नहीं किया जा सका तो वरीय सदस्य को अध्यक्ष का प्रभार दिया जा सकता है. सरकार की ओर से नाम चयनित करने के बाद कैबिनेट की बैठक में इस मामले पर मुहर लगाई जाएगी. जिस पर राज्यपाल के सहमति के बाद नए अध्यक्ष बना दिए जाएंगे.

पूर्व मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी को कार्मिक विभाग ने 2 सालों तक बने रहने का प्रभार दिया था. आयोग के अध्यक्ष पद के लिए अधिकतम उम्र 62 साल होनी चाहिए. 1985 बैच के आईएएस अफसर सुधीर त्रिपाठी 31 मार्च 2019 को झारखंड सरकार में मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. उसके बाद उन्हें जेपीएससी का अध्यक्ष बनाया गया था.

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …