Breaking News

अमेरिका को जल्द मिलेगी खुशखबरी? डोनाल्ड ट्रंप बोले, 3-4 सप्ताह में मिल जाएगी कोरोना वैक्सीन

  • हम कुछ ही हफ्तों में इसे हासिल कर लेंगे। यह तीन या चार सप्ताह हो सकता है

करोना वायरस के कहर के बीच अमेरिका के लोगों को बहुत जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका को तीन-चार सप्ताह के भीतर कोरोना वायरस (कोविड-19) की वैक्सीन मिल जाएगी।

डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को पेन्सिलवेनिया में एबीसी न्यूज द्वारा आयोजित मतदाताओं के साथ बैठक में कहा, ‘पिछले प्रशासन को एफडीए और अन्य सभी स्वीकृतियां लेने के कारण संभवत: वैक्सीन बनाने में सालों लग जाते। हम कुछ ही हफ्तों में इसे हासिल कर लेंगे। यह तीन या चार सप्ताह हो सकता है।’

कोरोना वायरस के खतरे को कमतर आंकने के लिए चौतरफा आलोचना झेल चुके डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘हम ठीक हो रहे हैं और बीमारी दूर जा रही है, यहां तक कि कोरोना वैक्सीन के बिना भी संक्रमण कम हो रहा है।’

मैंने लगभग 25 लाख लोगों की जान बचाई या शायद इससे भी अधिक

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैंने देश को बंद करके क्या किया, मुझे लगता है कि मैंने लगभग 25 लाख लोगों की जान बचाई या शायद इससे भी अधिक। मैं वास्तव में ऐसा नहीं सोचता। मुझे लगता है कि हमने बहुत अच्छा किया। मैं नहीं जानता कि इसे महत्व मिलेगा या नहीं।’

Check Also

बाइक से गिरकर दो बाइक सवार बुरी तरह से हुए घायल

🔊 Listen to this भुरकुंडा(रामगढ़)l रिभर साइड दोमुहान पुल समीप एक बाइक में दो लोग …