Breaking News

जामताड़ा पुलिस ने साइबर ठगी के आरोप में पिता पुत्र को किया गिरफ्तार

  • ठगी करने के आरोप में भेजा जेल

जामताड़ा। जिला पुलिस ने साइबर अपराध के आरोप में पिता पुत्र को गिरफ्तार किया है। कर्माताड़ थाना क्षेत्र के दुधानी गांव से पिता पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने नकद 1, 19000 रुपये, 7 मोबाइल, 9 सिमकार्ड, एक एटीएम, 2 बाइक, 1 लैपटॉप बरामद किया है। इसकी जानकारी जामताड़ा एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता में दी।

पुलिस ने गुप्त सूचना पर किया गिरफ्तार

एसपी ने कहा कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर यह करवाई की है। सूचना मिलने एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल ने दुधानी गांव पहुंच कर अपराधी के घर को घेर कर पिता गजानंद मंडल उनके पुत्र सुनील मंडल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने थाना कांड संख्या 45/2020 के तहत धारा 414, 419, 420, 467, 468, 471, 120बी, 66 बी, सी व आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

इससे पूर्व भी दोनो साइबर मामले में जा चुके है जेल

बता दें कि पिता व पुत्र इससे पूर्व 2018 में भी साइबर अपराध के आरोप में जेल जा चुका है। फरवरी 2018 में थाना कांड संख्या 61/2018 के तहत जेल जा चुका है।

गिरफ्तारी के बाद भी कर्माताड़ क्षेत्र में साइबर ठग की संख्या बढ़ रही है

बता दें कि देश के कौन कौन से पुलिस साइबर ठग की तलाश में पहुंचती है। इसके बाद भी साइबर ठगों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है। पहले ठग खेत खलिहान, जंगल मे बैठ कर ठगी का काम करते थे। लेकिन सूत्र का कहना है कि अब ठग घर पर से कम ठगी का काम करते हैं। सूत्र का ये भी कहना है कि पकड़े जाने पर साल दो साल में छूट कर आ जाते है। लेकिन ठगी से 10 साल तक बैठ कर खाने की जुगाड़ कर लेते हैं। इसलिए ठगी का काम मे बढ़ोतरी हो रही है।

Check Also

रामगढ़ के कोठार में इनोवा कार पर पलटा ट्रेलर,बाल बाल बचे कार सवार

🔊 Listen to this रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के …