Breaking News

विश्वकर्मा पूजा पर कोरोना की मार, भक्तों के इंतजार में मूर्तिकार

रांची: झारखंड के साथ-साथ राजधानी रांची के मूर्तिकारों की हालत इन दिनों काफी दयनीय है. प्रत्येक वर्ष शहर के कुछ इलाकों में मूर्तिकारों की जमावड़ा होता था और वह गणेश चतुर्दशी से ही राजधानी रांची में डटे दिखते थे. युद्धस्तर पर विश्वकर्मा भगवान, मां दुर्गे, मां काली और देवी लक्ष्मी समेत प्रतिमाओं की निर्माण में जुटे रहते थे, लेकिन इस बार हालात कुछ और हैं. इस हालात की वजह से मूर्तिकारों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है.

कोरोना महामारी के कारण कई क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित है. कई लोग इस महामारी से बेहाल हो गए हैं उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है. इनमें देश भर के मूर्तिकार और मूर्तिकार के परिवार भी शामिल हैं. सनातन धर्म में मूर्ति पूजा का काफी महत्व है और फिलहाल पर्व-त्योहारों पर कोरोना महामारी का साया है.

इस वजह से मूर्तिकारों की आजीविका पर सीधा प्रहार हो गया है. न तो पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष मूर्तियों का निर्माण हो रहा है और ना ही कोई ऑर्डर इन्हें मिल रहा है. कोविड-19 के कारण लोग घरों से निकलना भी पसंद नहीं कर रहे हैं. ऐसे में मूर्तिकारों से आखिर मूर्ति कौन खरीदेंगे. यह एक बड़ा सवाल है.

मात्र 20 फीसदी मूर्तियों की डिमांड

रामपाल मूर्तिकार की मानें तो पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 80 फीसदी व्यवसाई कम है. उन्होंने कहा 55 वर्षों के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है. लोग औने-पौने दाम में मूर्ति खरीदने की डिमांड कर रहे हैं. जबकि लागत ज्यादा है. मिट्टी की कीमत बढ़ गई है. बाजार में साजो सामान उपलब्ध नहीं है. इसके बावजूद वह छोटे आकार की मूर्तियों के निर्माण में जुटे हैं.

पूजा आयोजन को लेकर प्रशासन का विशेष निर्देश

जिला प्रशासन की ओर से इस बार मूर्तियों के निर्माण और पूजा-अर्चना के लिए छोटे आकार की प्रतिमा स्थापित करने का निर्देश जारी किया गया है और इसी निर्देश के तहत ही रामपाल इस आशा के साथ मूर्तियों का निर्माण कर रहे हैं कि खरीदार उनके पास आएंगे और उनसे मूर्तियों की खरीदारी करेंगे. हालांकि, वह अपने गम को दिल में छुपाकर रखने की बात भी कहते हैं. वहीं, अपने कारीगरों और परिवार के भरण पोषण कैसे करें इसे लेकर काफी चिंतित भी हैं. कुल मिलाकर कहे तो रामपाल जैसे हजारों लाखों की संख्या में ऐसे मूर्तिकार हैं, जो इन दिनों काफी परेशान हैं. भुखमरी की कगार पर हैं. इस ओर भी ध्यान देने की जरूरत है.

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …