Breaking News

बोकारो पहुंचे बाबूलाल मरांडी, कहा-स्थानीय नीति लाए राज्य सरकार

  • युवाओं को पहले की सरकार ने रोजगार दिया था, उनसे यह सरकार रोजगार छीन रही

बोकारोः भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी बुधवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर बोकारो पहुंचे. बोकारो पहुंचने पर उन्होंने सबसे पहले सड़क हादसे में मारे गए भाजपा के कार्यकर्ता खड़े राम मुर्मू के परिजनों से मुलाकात की. उन्होने इस दौरान परिजनों से बात करते हुए उन्हें सांत्वना दी.

दुमका से नहीं लड़ेंगे चुनाव

बाबूलाल मरांडी ने इस मौके पर कहा कि जिस प्रकार से वर्तमान सरकार सहायक पुलिसकर्मियों को नौकरी से हटा कर उनकी मांगों को मानने की बजाय लाठियों से उनकी पिटाई कर रही है, इसकी वे निंदा करते हैं. इस मामले में सरकार का अमानवीय चेहरा सामने आ गया है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को पार्टी सड़क से सदन तक उठाने का काम करेगी.

सरकार का काम बोलना नहीं करना है

उन्होंने कहा कि युवाओं को पहले की सरकार ने रोजगार दिया था, उनसे यह सरकार रोजगार छीन रही है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के 1932 के आधार पर स्थानीय नीति बनाने की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का काम बोलना नहीं करना है. सरकार जिस प्रकार से स्थानीय नीति बनाने की बात कर रही है उसको पहले बनाने का काम करें तब जाकर भाजपा अपना स्टैंड क्लियर करेगी. वहीं उपचुनाव पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह बात मीडिया में कहां से आ रही है कि वे दुमका से चुनाव लड़ेंगे.

राज्य में अपराधियों में पुलिस का खौफ समाप्त हो चुका

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब वे विधायक हैं तो वह फिर से विधायक का चुनाव क्यों लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में मुद्दों की कमी नहीं है. इन सभी मुद्दों को लेकर भाजपा चुनाव में उतरेगी. बाबूलाल ने कहा कि, लगता है कि राज्य सरकार अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है. पूरे राज्य में हाहाकार मचा हुआ है. इस राज्य में अपराधियों में पुलिस का खौफ समाप्त हो चुका है.

Check Also

संथाल परगना की जनता ने दिया भाजपा को आशीर्वाद:बाबूलाल मरांडी

🔊 Listen to this झारखंड को लूटने वालों को दिया करारा जवाब रांचीlभाजपा प्रदेश अध्यक्ष …