Breaking News

पुलिस को तकनीकी प्रयोग करने की आवश्यकता है : होमकर

  • रामगढ़ में पुलिस टेक्निकल सेल का डीआईजी ने किया उद्घाटन
  • डीआईजी ने अपराध समीक्षा की और वाहनों के अधिकरण बोर्ड की बैठक में शामिल हुए

रामगढ़। डीआईजी होमकर अमोल वेणुकांत बुधवार को रामगढ़ पहुंचे। इस क्रम में उन्होंने टेक्निकल सेल के कार्यालय का उद्घाटन किया। कहा कि टेक्निकल सेल वर्तमान दौर में पुलिस के लिये काफी अहम है। डीआईजी ने कहा कि अब अपराधी अपने गतिविधियों को अंजाम देने में तकनीक का प्रयोग कर रहे हैं। इसलिये उन तक पहुंचने के लिये पुलिस को भी तकनीक का प्रयोग करने की जरूरत है। इसके पश्चात डीआईजी ने एसपी कार्यालय में कांडों की बारीकी से समीक्षा किया। ततपश्चात वे   पुलिस लाइन पहुंचे।जहां पर वाहनों के रद्दीकरण बोर्ड की बैठक में शामिल हुए। मौके पर उन्होंने कहा कि इन वाहनों को जो अब खराब हो चुके हैं। उन्हें नीलाम नीलामी कर दिया जाए। इस दौरान एसपी प्रभात कुमार, एसडीपीओ अनुज उरांव,डीएसपी हेडक्वार्टर प्रकाश सोए, मंसू गोप सहित अन्य मौजूद थे।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …