Breaking News

भारी वाहन की चपेट में आकर महिला की माैत, विरोध में सड़क जाम कर तोड़फोड़

झरिया । बीसीसीएल की नार्थ तिसरा परियोजना के हाजिरी घर के समीप गुरुवार को भारी वाहन की चपेट में आने से एमओसीपी निवासी 35 वर्षीय आरती देवी की मौत हो गई। इसके बाद लोग आक्रोशित हो गए। परियोजना में खड़े वाहनों में तोड़-फोड़ दिया। संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में स्थानीय लोगों और मृतक के परिजनों ने मुआवजा व नियोजन की मांग कर नार्थ तिसरा जीनागोरा मार्ग को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और सीआइएसएफ ने पहुंचकर स्थिति नियंत्रित की।

बीसीसीएल के होल पैक पानी टैंकर की चपेट में आ गई

मृतक आरती की पुत्री खुशबू, पुत्र राजा, अमित, दीपक का रो रोकर बुरा हाल है। पति बलिराम राजभर ने बताया कि रोज की भांति पत्नी सुबह में घर से गोकुल पार्क घूमने निकली थी। लौटने के क्रम में बीसीसीएल के होल पैक पानी टैंकर की चपेट में आ गई । इससे माैके पर मृत्यु हो गई। पत्नी असंगठित मजदूर थी। परिवार को वही चलाती थी। सपन पासवान,  मुन्ना सिंह, शिव कुमार सिंह ने कहा कि मृतक के परिवार को नियोजन व मुआवजा देना होगा। घटना के लिए प्रबंधन दोषी है। दोषी पर कार्रवाई होनी चाहिए । मौके पर विजय कुमार, मिंटू साह, अनिल सिंह, मंटू रवानी, रामस्वरूप पासवान आदि  थे।

तिसरा थाना प्रभारी सीपी सिंह, सीआइएसएफ के एसी यूएस प्रसाद, इंस्पेक्टर आदर्श कुमार मौके पर थे।  समाचार लिखे जाने तक शव के साथ लोग सड़क जाम किए हुए हैं। कुछ गुस्साए लोगों ने बीसीसीएल के वाहनों में तोड़-फोड़ भी की है।

 

Check Also

रामगढ़ के कोठार में इनोवा कार पर पलटा ट्रेलर,बाल बाल बचे कार सवार

🔊 Listen to this रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के …