Breaking News

पोटका में गेहूं कहां से आया मामले की जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए:संजीव

जमशेदपुर। पोटका के बालिजुड़ी मुख्य सड़क पर अनियंत्रित होकर 407 ट्रक पलटने के दौरान 100 बोरा गेहूं मिलने और पुलिस द्वारा जब्त किए जाने के मामले पर पोटका विधायक संजीव सरदार ने कहा यह काफी गंभीर मामला है ,यह गेहूं आया कहाँ से,जो सही तरीके से जांच की हमने प्रसाशन से मांग किया हूँ, और जो लोग इसमे शामिल हैं उस पर भी कारवाई होना चाहिए मामले की निष्पक्ष जांच होना चाहिए ,ताकि गरीबो के अनाज की कालाबजारी न हो।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पोटका प्रखंड में गेहूं का आवंटन नहीं है फिर पोटका थाना क्षेत्र में सरकारी टैग लगा हुआ बोरा में गेहूं का पाया जाना कई सवालों को जन्म दे रहा है हालांकि पोटका थाना में गाड़ी मालिक और चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं ।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …