Breaking News

झारखंड में 21 सितंबर से नहीं खुलेंगे स्कूल, 30 सितंबर के बाद ही छात्र आ सकेंगे

  • झारखंड सरकार ने फैसला लिया है कि अभी छात्रों को स्कूल बुलाना ठीक नहीं है

झारखंड में 21 सितंबर से स्कूल नहीं खुलेंगे। अनलॉक-4 में 21 सितंबर से 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दी गई है। हालांकि झारखंड सरकार ने फैसला लिया है कि अभी छात्रों को स्कूल बुलाना ठीक नहीं है। कब से स्कूल खोलें जाएं, इसको लेकर अभी चर्चा जारी है। वैसे अधिकारियों का कहना है कि 30 सितंबर के बाद ही छात्र स्कूल जा सकेंगे, लेकिन अंतिम निर्णय सरकार को ही करना है।

उल्लेखनीय है कि अगले साल होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा को देखते हुए केंद्र सरकार ने 21 सितंबर से राज्यों को नौवीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को परामर्श देने के लिए हाई और प्लस टू स्कूलों को खोलने का निर्देश दिया है। इसमें छात्र-छात्रा अपने अभिभावकों से लिखित अनुमति लेने के बाद ही परामर्श के लिए स्कूल आ सकेंगे। इसी बीच कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर देश के कुछ राज्यों ने 21 सितंबर से परामर्श के लिए स्कूल नहीं खोलने का भी निर्णय लिया है।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …