Breaking News

खूँटी : हार्डवेयर दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुई राख

खूँटी । जिले के सुदूरवर्ती प्रखण्ड के आज एक दुकान में आग लग जाने से लाखों रुपए की संपत्ति के साथ सब कुछ जलकर राख हो गया। जिले के रनिया प्रखंड में एक हार्डवेयर दुकान में आग लग जाने से दुकान जलकर राख हो जाने से दुकानदार को लाखों रुपए की क्षति हुई। बताया जाता है कि दुकानदार धनेश्वर महतो अपने हार्डवेयर दुकान में पेट्रोल भी भेजा करते थे। आज उसकी पत्नी अनीता देवी बेचने के लिए पेट्रोल नाप रही थी। कि अचानक आग धधक उठा। आज विश्वकर्मा पूजा था। जिसके कारण नजदीक में दीया जलाया गया था। यही कारण है कि आग तुरंत दावानल बन गया।

बताया जाता है कि यह आग लगभग 2 बजे लगी। और अग्निशामक सेवा केंद्र खूँटी में 2:10 बजे फोन कर अग्निशामक वाहन बुलाया गया। वाहन 60 किलोमीटर दूर आ पाता कि तबतक जलकर सबकुछ राख हो चुका था। अग्निशमन वाहन उक्त घटना स्थल में 5:00 बजे शाम को पहुंची तब तक केवल गर्म राख ही मात्र बचा था । आग की लपट इतनी तेज थी कि लोहे के सामान दी गल गल गए थे।
उक्त क्षेत्र में पेट्रोल पंप नजदीक नहीं होने के कारण लोगों की सुविधा के लिए डीजल पेट्रोल दुकान में ही रख कर भेजा जाता था और एक थोड़ी सी चूक ने सब कुछ जलाकर राख कर दिया। बगल में सटा हुआ एक शराब की दुकान भी है। आग की ऐसी धधक ने शराब दुकान को भी हल्की क्षति पहुंचाया। और दुकान से लोग भाग खड़े हुए। अपनी दुकान में अनीता देवी पेट्रोल उझलने के क्रम में उसकी हाथ भी जल गया।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …