Breaking News

सरायकेला : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई अपराध की समीक्षा

सरायकेला :  पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माह अगस्त 2020 की अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। इस मीटिंग में सभी थाना एवं OP के प्रभारी तथा अन्य अफसर मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सबों को वारंट के त्वरित निष्पादन का लक्ष्य दिया गया है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लंबित कांडों की भी समीक्षा की गई तथा तीन वर्ष से अधिक पुराने कांडों के निष्पादन में और तेज़ी लाने का निर्देश दिया।

माह अगस्त सरायकेला पुलिस के लिए उपलब्धि भरा रहा। इस माह कुल 72 अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस दौरान कुल 6 आग्नेयास्त्र, लगभग 100 राउंड जिंदा गोली, तथा 72 IED भी जब्त किया गया। इस मीटिंग में अन्य पदाधिकारियों के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक अभियान, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला, चांडिल तथा पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय भी उपस्थित थे।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …