Breaking News

सिमडेगा-ओड़िशा के सीमावर्ती क्षेत्र कादोबहाल से पहाड़ी चीता गिरोह के दो अपराधी गिरफ्तार

  • भारी मात्रा में हथियार और लेवी की रकम हुई बरामद

सिमडेगा । जिले के सीमावर्ती ओड़िसा के रायबोगा थाना क्षेत्र के कादोबहाल से ओड़िसा पुलिस ने राजु किंडों और सनमुनु साहु नामक पीएलएफआई के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। एसपी सुंदरगढ़ सागरिका नाथ ने जानकारी दी कि रायबोगा थाना क्षेत्र के कदोबाहल में खूंखार पहाडीचीता गिरोह के सदस्यों के होने की सुचना सुंदरगढ पुलिस को मिली। गुरुवार की देर रात बिरमित्रपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की और राजू किंडो और सनमुनु साहू को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने उनके पास से 7 पिस्टल, 1 कार्बाइन, 2 जिंदा कारतूस और 4 लाख 81 हजार की नकदी जब्त की। राजू किंडो पर हत्या, जबरन वसूली, हत्या के प्रयास के मामले लंबित हैं। पुलिस आगे की पुछताछ कर रही है।

Check Also

रामगढ़ के कोठार में इनोवा कार पर पलटा ट्रेलर,बाल बाल बचे कार सवार

🔊 Listen to this रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के …