Breaking News

NTPC के अध्यक्ष ने सीएम हेमंत से की मुलाकात, कोयले की निकासी के लिए सरकार से मांगी मदद

रांची: एनटीपीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक और उनके साथ अन्य अधिकारियों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, सचिव के के सेन और एनटीपीसी के पदाधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया.

सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया

एनटीपीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ने पकरी-बरवाडीह परियोजना से संबंधित विषयों पर सीएम हेमंत से चर्चा की और इस क्षेत्र में हाल के दिनों से रैयतों की ओर से चलाए जा रहे आंदोलन को ध्यान में रखकर उनकी विभिन्न न्यासंगत मांगों के संबंध में सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है, साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से यह भी आग्रह किया कि इस क्षेत्र में पूर्व से जितनी मात्रा में कोयले का उत्खनन हुआ है, उसके निर्बाध निकासी के लिए राज्य सरकार सहायता प्रदान करें.

कोयले की निकासी नहीं होने से कोयले में आग लगने की आशंका बनी रहेगी

प्रबंध निदेशक ने यह भी जानकारी दी कि वहां से कोयले की निकासी नहीं होने से कोयले में आग लगने की आशंका बनी रहेगी, जिसके कारण इस क्षेत्र में बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी, साथ ही जन-धन और क्षेत्र के वन संपदा को भी नुकसान होने की आशंका रहेगी, ऐसे में सभी के हितों को ध्यान में रखते हुए उत्खनन किए गए कोयले की निकासी के लिए राज्य सरकार आवश्यक सहायता उपलब्ध कराए.

Check Also

भुरकुंडा : रीवर साइड में नारायणी साड़ी सेंटर का हुआ उद्घाटन

🔊 Listen to this आजसू नेता रोशनलाल चौधरी ने किया उद्घाटन भुरकुंडा (रामगढ़): रीवर साइड …