Breaking News

डाॅ. रणजीत बने एसएसजे डिग्री काॅलेज के यूआर

साहिबगंज: सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के द्वारा डाॅ.रणजीत कुमार सिंह शिबू सोरेन जनजातीय डिग्री काॅलेज, बोरियो का विश्वविद्यालय प्रतिनिधि (यूआर) बनाये गये है।  इस संबंध में विश्वविद्यालय के द्वारा 15 सितम्बर को अधिसूचना जारी की गयी है। साहिबगंज काॅलेज में भूगर्भ विज्ञान के सहायक प्रोफेसर डाॅ.सिंह विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी भी है। डाॅ.सिंह इससे पूर्व पथरगामा काॅलेज के विश्वविद्यालय प्रतिनिधि रह चुके है। शिबू सोरेन जनजातीय डिग्री काॅलेज, बोरियो का विश्वविद्यालय प्रतिनिधि बनाये जाने पर डाॅ.सिंह ने कुलपति प्रो. सोनाझरिया मिंज और कुलसचिव डाॅ.ध्रुव नारायण सिंह का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा है कि विश्वविद्यालय ने जिस उम्मीद व विश्वास के साथ उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वह पूरी ईमानदारी के साथ खरा उतरने का प्रयास करेंगे। डाॅ.सिंह ने कहा है कि प्राथमिकता के तौर पर बतौर यूआर संबंधित काॅलेज में वह विश्वविद्यालय के नियम परिनियम का अक्षरशः पालन कराने पठन पाठन सुचारू, वित्तीय अनुशासन का पालन, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों व छात्रों की समस्या का समाधान के साथ काॅलेज को नेक से मान्यता दिलाने की दिशा में आवश्यक पहल करेंगे। गौरतलब है कि डाॅ.सिंह साहेबगंज के एनएसएस नोडल पदाधिकारी भी है। वह दूसरी बार शिूब सोरेन जनजातीय इंटर काॅलेज, बोरियो के जेक प्रतिनिधि भी बनाये गये है।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …