Breaking News

अधिवक्‍ता के भाई से गैंगस्‍टर सुजीत सिन्‍हा के नाम पर मांगी एक करोड़ की रंगदारी

रांची । बॉस का आदेश है, आप सहयोग के रूप में एक करोड़ की नकद राशि देंगे, तो आपका रिश्ता आगे तक रहेगा। नहीं देकर तीन-पांच कीजिएगा तो रंगदारी के रूप में देना होगा। मोबाइल पर यह मैसेज भेजकर तुपुदाना औद्योगिक क्षेत्र स्थित शाकंबरी राइस मिल के संचालक अनीश कुमार से एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के नाम पर यह रंगदारी मांगी गई है।

रंगदारी के लिए मैसेज राइस मिल संचालक अनीश कुमार के मोबाइल पर भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि सहयोग राशि के रूप में एक करोड़ रुपये दिए जाएं। राशि नहीं देने पर इसे रंगदारी समझा जाए। यह मैसेज मिलते ही हड़कंप मच गया। अनीश कुमार ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

अनीश हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार के भाई हैं। राजीव कुमार की ओर से ही रांची के एसएसपी व स्थानीय तुपुदाना थाने को सूचना दी गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मिल पर तुपुदाना थाने की पुलिस पहुंची और छानबीन की। मामले में मिल संचालक की ओर से तुपुदाना थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई है।

वाट्सएप के वर्चुअल नंबर से भेजा गया है रंगदारी का मैसेज

अपराधियों ने रंगदारी के लिए वाट्सएप के वर्चुअल नंबर से मैसेज भेजा है। मैसेज भेजने वाले ने अपना नाम मयंक सिंह बताया है। मिल संचालक की ओर से तुपुदाना थाना की पुलिस को संबंधित मैसेज का स्क्रीनशॉट भी उपलब्ध कराया गया है। इस वर्चुअल नंबर से भेजे गए मैसेज की वजह से तुरंत चेक कर पाना मुश्किल होता है। हालांकि पुलिस की तकनीकी टीम संबंधित नंबर को ट्रैक करने में जुट गई है।

Check Also

रामगढ़ के कोठार में इनोवा कार पर पलटा ट्रेलर,बाल बाल बचे कार सवार

🔊 Listen to this रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के …