Breaking News

दल-बदल मामले में विधानसभा सचिवालय ने बाबूलाल, प्रदीप और बंधु से मांगा जवाब, 7 अक्टूबर तक का दिया समय

रांची : विधानसभा सचिवालय ने दल-बदल मामले में जवाब देने के लिए तीन विधायकों बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव और बंधु तिर्की को सात अक्टूबर तक समय दिया है। तीनों विधायकों के आग्रह पर विधानसभा सचिवालय ने यह निर्णय किया है। गौरतलब है कि दल-बदल मामले में तीनों विधायकों को अपना पक्ष रखने के लिए पूर्व में 17 सितंबर तक का वक्त दिया गया था।

तीनों ने झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) के सिंबल पर पिछले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। बाबूलाल मरांडी भाजपा में शामिल हो गए और उन्होंने झाविमो का विलय भी कर दिया। जबकि, उनके निर्णय का विरोध करते हुए प्रदीप यादव और बंधु तिर्की ने अलग राह पकड़ी। बाबूलाल मरांडी के भाजपा में शामिल होने की स्वीकृति चुनाव आयोग से भी मिल चुकी है।

प्रदीप यादव और बंधु तिर्की के कांग्रेस में शामिल होने संबंधी दावे को चुनाव आयोग ने मान्यता नहीं दी। फिलहाल विधानसभा सचिवालय ने तीनों विधायकों को निर्दलीय करार दिया है। बाबूलाल मरांडी की दावेदारी नेता प्रतिपक्ष पर है। विवाद के कारण ही पूरा मामला लंबित चल रहा है। तीनों का जवाब आने के बाद विधानसभा सचिवालय दल-बदल के प्रकरण पर आगे निर्णय करेगा।

 

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …