Breaking News

मिशन पिंक हेल्थ एवं आईएमए ने वेबीनार का आयोजन किया

अग्रसेन डीएवी रांची रोड के बच्चे और शिक्षक भी हुए शामिल

रामगढ़। मिशन पिंक हेल्थ एवं आईएमए का पांचवा वेबीनार रामगढ़ में आयोजित किया गयाl डीएवी विद्यालय सांडी रांची रोड रामगढ़ के विद्यार्थियों, शिक्षिका एवं डॉक्टर अल्पना तिवारी के साथ बच्चों के अभिभावक भी इसमें शामिल हुए । मिशन पिंक हेल्थ आई एम ए की महत्वकांक्षी परियोजना है। जिसमें किशोरी बच्चों के स्वास्थ्य जैसे माहवारी के समस्या सेनेटरी पैड के इस्तेमाल , अनिमिया, पोषण , कोरोना ,हैंड वॉश, गुड एवं बैड टच, एवं राज्यों से पलायन के बारे में विस्तार से जानकारी एवं जागरूकता बढ़ाई जाती है ।इस मीटिंग में एमपीएच की केंद्रीय अध्यक्षा श्रीमती डॉ दिव्या सक्सेना सोनीपत हरियाणा ,डॉक्टर ए के सिंह आईएमएफ प्रेसिडेंट झारखंड, समेत विभिन्न राज्यों से प्रतिनिधि चिकित्सक शामिल हुए इस तरह के राष्ट्रीय स्तर के वेबीनार का आयोजन रामगढ़ के लिए सम्मान एवं प्रसन्नता की विषय है।

रांची की प्रसिद्ध चिकित्सका डॉ हेना यास्मीन भी शामिल हुई

बैठक में डॉ सुधीर आर्य, डॉ एन डी सहाय ,डॉ निर्मल नाग, डॉ मृत्युंजय सिंह ,डॉ अनुपम सिंह, डॉ पंकज बनर्जी एवं डॉक्टर्स वाइफ एसोसिएशन की श्रीमती पूनम सिंह, श्रीमती रेखा सिंह के साथ रांची की प्रसिद्ध चिकित्सका डॉ हेना यास्मीन भी शामिल हुई। बच्चों एवं अभिभावकों को विभिन्न विषयों पर विशेष जानकारी दी। डॉ सांत्वना शरण केंद्रीय सचिव मिशन पिंक हेल्थ,आईएमए ने मीटिंग का आयोजन एवं संचालन किया। बच्चों को भी संबोधित करते हुए उनके हर सवालों का जवाब और प्रोत्साहित किया। डॉक्टर सांत्वना शरण ने कहा कि केंद्रीय टीम में सचिव के पद पर काम करना बहुत सम्मान एवं जिम्मेदारी का काम है। वह अपने और अपनी उत्साहित टीम के द्वारा किशोरियों में बढ़ते अनिमिया के प्रति जागरूकता एवं माहवारी की समस्याओं से बचने के लिए सचेत करना चाहती है।ताकि झारखंड क्षेत्र पूरे देश में अपना नाम रोशन कर सके। उन्होंने बताया कि कोविड-19 केयं बावजूद हम नियमित ऑनलाइन मीटिंग के जरिए एनीमिया के विरुद्ध अपना संघर्ष जारी रख रहे हैं।

Check Also

बाइक से गिरकर दो बाइक सवार बुरी तरह से हुए घायल

🔊 Listen to this भुरकुंडा(रामगढ़)l रिभर साइड दोमुहान पुल समीप एक बाइक में दो लोग …