Breaking News

पुलिस लाइन निर्माण में गौचर जमीन हड़पने को लेकर ग्रामीणों व विधायक की शिकायत पर डीसी ने जांच का दिया आदेश

उपायुक्त ने मामले की जांच के लिए डीडीसी एसडीओ व सीओ की बनाई एक टीम

जामताड़ा। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी के आवास पर सोनाथार के ग्रामीण पहुंचे और अपनी समस्याओं से अवगत कराया। मौके पर गोपालपुर के मुखिया मनोज मुर्मू के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व की रघुवर सरकार के दबाव में हम लोगों ने अपनी जमीन तो पुलिस लाइन निर्माण के लिए दिया
परंतु जमीन के आसपास के गोचर जमीन को भी संवेदक जबरन अपने कब्जे में करना चाहते हैं, जिसका हम सभी लोग विरोध करते हैं। ग्रामीणों ने कहा
की हम समस्त ग्रामीण आपके पास आए हैं ताकि उचित फैसला हो सके।

विधायक ने कहा कि पूर्व की रघुवर सरकार में पुलिस लाइन की जमीन को लेकर भारी विवाद उत्पन्न हुआ था, जिसका विरोध ग्रामीण सहित उन्होंने भी किया था। परंतु सरकार ने दबाव बनाकर आदिवासियों की जमीन छीन लिया। परंतु राज्य में अब हेमंत सोरेन की सरकार है और आदिवासियों के साथ जुल्म किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस लाइन का निर्माण हो इससे यहां के लोगों को दिक्कत नहीं है। परंतु आसपास के गोचर जमीन को अगर संवेदक ने कब्जा कर लिया तो आदिवासियों का तो अस्तित्व ही मिट जाएगा। गोचर जमीन पर आदिवासी भाई खेलने कूदने या फिर शादी ब्याह में इस्तेमाल करते हैं। जमीन अगर ली गई है तो आदिवासियों के साथ अन्याय ही हुआ है।

विधायक ने सोनाथार के ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद एक डेलिगेशन को लेकर उपायुक्त से मिलने पहुंचे। डीसी को पूरे मामले से अवगत कराया। विधायक ने कहा की आदिवासियों के साथ उचित न्याय किया जाए। पूर्व में इन लोगों के साथ बहुत गलत हुआ है। मौके पर उपायुक्त ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच करने के लिए डीडीसी एसडीओ एवं सीओ की टीम बनाकर जांच का निर्देश दिया। साथ ही कहा की जांच रिपोर्ट आने के बाद ग्रामीणों के साथ उचित न्याय किया जाएगा। गरीब आदिवासियों के साथ गलत कभी नहीं होगा।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …