Breaking News

विपक्ष के भारी हंगामे और नारेबाजी के बीच राज्यसभा से कृषि संबंधी विधेयक पास

  • राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार सुबह नौ बजे तक के लिए स्थगित

विपक्ष के भारी हंगामे और नारेबाजी के बीच ऊपरी सदन ने ध्वनि मत से कृषि संबंधी विधेयकों को पास कर दिया है। इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही को सोमवार सुबह नौ बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। संसद के मानसून सत्र का आज सातवां दिन है। राज्यसभा में सरकार ने कृषि से संबंधित तीन विधेयक पेश किए। जिसे लेकर सदन में विपक्ष ने काफी हंगामा किया। सवालों के बीच जब केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जवाब दे रहे थे तो असंतुष्ट सांसदों ने उपसभापति से विधेयक छीनने की कोशिश की। इतना ही नहीं सांसदों ने आसन के सामने लगे माइक को तोड़ दिया। भारी हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया था जो अब दोबारा शुरू हो गई है। वहीं सदन में चर्चा के दौरान कांग्रेस ने विधेयक को किसानों के डेथ वारंट पर हस्ताक्षर करने जैसा बताया। वहीं शिवसेना ने प्रधानमंत्री से पूछा कि क्या विधेयक को लेकर जारी अफवाहों की वजह से एक मंत्री ने कैबिनेट से इस्तीफा दिया।

दोबारा शुरू हुई राज्यसभा की कार्यवाही
राज्यसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हो गई है। वहीं कृषि विधेयकों के विरोध में सदन के वेल में विपक्षी सांसदों द्वारा लगातार नारेबाजी की जा रही है।

वेल में पहुंचे विपक्षी सांसद
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विधेयक पर जवाब दिया। इससे असंतुष्ट कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सांसद वेल में पहुंच गए। कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद का कहना है कि राज्यसभा का समय ना बढ़ाया जाए। मंत्री का जवाब कल होना चाहिए क्योंकि अधिकतर सदस्यों की यही इच्छा है। वहीं सरकार विधेयकों को आज ही पास करवाना चाहती है। बता दें कि राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर एक बजे तक ही है। इतना ही नहीं विपक्षी सांसदों ने उपसभापति से विधेयक छीनने की कोशिश की। सांसदो ने आसन के सामने लगे माइक को तोड़ दिया।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …