Breaking News

दिवंगत पत्रकार की पत्नी को बंगाल सरकार ने दी सरकारी नौकरी, पत्रकारों ने की सराहना

  •  पत्रकार संजीव सिन्हा  की आकस्मिक मौत के बाद उनकी पत्नी को बंगाल सरकार के श्रम एवं कानून मंत्री मलय घटक ने सरकारी नौकरी दी

धनबाद: बंगाल में पहली बार पत्रकार की मौत पर उसके परिवार के सदस्य को नौकरी मिली है. यह सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन यह सच है. बंगाल के हिंदी दैनिक जागरण के पत्रकार की आकस्मिक मौत के बाद उनकी पत्नी को बंगाल सरकार के श्रम एवं कानून मंत्री मलय घटक ने सरकारी नौकरी दी है. राज्य के श्रम एवं कानून मंत्री मलय घटक को जैसे ही दैनिक जागरण के पत्रकार संजीव सिन्हा के आकस्मिक निधन की सूचना मिली. उन्होंने तत्काल उनके परिजनों को बुलाकर पत्रकार की पत्नी अंजू सिन्हा को नौकरी के बारे में पूछा और वह नौकरी के लिए राजी हो गई, जिसके बाद मंत्री मलय घटक ने तत्काल दिवंगत पत्रकार संजीव सिन्हा की पत्नी अंजू सिन्हा को बंगाल सरकार के विधि-विभाग में नौकरी दी.

शनिवार को मंत्री मलय घटक ने दिवंगत संजीव सिन्हा की पत्नी के हाथों में जॉइनिंग लेटर दे दिया. मौके पर मंत्री ने कहा कि दिवंगत संजीव झारखंड के मैथन के निवासी थे और वह बंगल में निष्पक्ष, निडर और स्वच्छ पत्रकारिता करते थे. वो हमेशा सच के साथ खड़े रहे, उनके न होने से उन्हें दुख है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने उनके इस दुख को कम करने के लिए उनकी पत्नी को नौकरी दी है.

वहीं, दिवंगत संजीव सिन्हा की पत्नी अंजू सिन्हा ने कहा कि यह सब कुछ आश्चर्य लग रहा है. उन्होंने मंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि देश में ऐसे मंत्री होते तो गरीब की गरीबी देश से समाप्त हो जाती. बंगाल और झारखंड के सभी पत्रकारों ने मंत्री के इस सराहनीय कार्य की तारीफ की.

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …