Breaking News

पुलिस गेस्ट हाउस में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, राज्‍यपाल ने बाल कल्‍याण समिति अध्‍यक्ष को राजभवन बुलाया

रांची । झारखंड की राजधानी रांची के पुलिस गेस्‍ट हाउस में एक नाबालिग से सामूहिक दुष्‍कर्म हुआ। घटना 12 अगस्‍त की है। मामला सामने आने के बाद रविवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने बाल कल्याण समिति, रांची की अध्यक्ष रूपा कुमारी को राजभवन बुलाकर पुरानी पुलिस लाइन के समीप स्थित पुलिस गेस्ट हाउस में 12 अगस्त को नाबालिग से हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना की जानकारी ली।

राज्यपाल ने इसे समाज के लिए अत्यन्त शर्मसार करनेवाली घटना बताते हुए कहा कि वह इस प्रकार की शर्मनाक एवं निंदनीय घटना के संबंध में राज्य के वरीय पुलिस पुलिस अधिकारियों से बात करेंगी। उन्होंने कहा कि पुलिस गेस्ट हाउस में पुलिस कर्मियों द्वारा इस प्रकार का कृत्य किए जाने की सूचना से वे अत्यंत आहत हैं।

पुलिसकर्मी सरकार एवं शासन की छवि होते हैं। वह इस प्रकार का कार्य करेंगे तो लोग किस पर विश्वास करेंगे? इसलिए वह घटना की पूर्ण जानकारी लेते हुए अपराधियों पर शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को देंगी।

बता दें कि रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के पु‍रानी पुलिस लाइन के समीप बने पुलिस गेस्‍ट हाउस में 12 अगस्‍त को एक 14 साल की लड़की के साथ सामूहिक दुष्‍कर्म हुआ था। मामल तब सामने आया, जब बाल कल्‍याण समिति के अधिकारियों ने पीड़‍ित छात्रा का बयान लिया।

इससे पूर्व छात्रा के पिता ने थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। छात्रा के बयान के अनुसार, वह अपने लड़के दोस्‍त से मिलने के लिए पुलिस गेस्‍ट हाउस गई थी। वहां उसके दोस्‍त विपुल ने एक अन्‍य युवक को बुला लिया। इसके बाद उस युवक ने विपुल को भोजन लाने के लिए बाहर भेज दिया और छात्रा के साथ दुष्‍कर्म किया। भोजन लेकर आने के बाद विपुल ने भी दुष्‍कर्म किया। फिर उसे कैब से अपने एक दोस्‍त के पास भेज दिया।

Check Also

रामगढ़ के कोठार में इनोवा कार पर पलटा ट्रेलर,बाल बाल बचे कार सवार

🔊 Listen to this रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के …