Breaking News

पीड़ित परिवार से विधायक संजीव सरदार मिले

जमशेदपुर। लाल बहादुर गोप की मानसिक स्थिति खराब हो जाने से उनका परिवार एवं बूढ़ी मां काफी विचलित सी हो गई थी। प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रही थी।पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पोटका विधायक संजीव सरदार उनके घर पहुंचे। उनके दुख दर्द को जाना साथ ही यथासंभव सहयोग राशि एवं दो पैकेट चावल तत्काल दिए। डिलीट राशन कार्ड को पुनः चालू कराने की बात कही।

लॉक डाउन होते ही दुकान बंद हो जाने से परिवार को रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई

बताया जा रहा है कि लाल बहादुर गोप जमशेदपुर में कपड़े की दुकान में काम किया करता था। लॉक डाउन होते ही दुकान बंद हो जाने से परिवार को रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई। जिसके बाद लाल बहादुर की मानसिक स्थिति खराब होने से इधर-उधर भटकने लगा। परिवार वालों को मारपीट के साथ-साथ तोड़फोड़ एवं पड़ोसी को भी परेशान करने लगा। इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद लाल बहादुर को रांची इलाज के लिए भेजा गया। इसके बाद परिवार का हालचाल जानने पोटका विधायक स्वयं पीड़ित के घर पहुंचे एवं उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही सहयोग राशि के साथ साथ दो पैकेट चावल भी दिए और डिलीट राशन कार्ड को चालू कराने का भी आश्वासन दिया विधायक के पहुंचने पर परिवार के लोगों में आशा की किरण जगी है। उनका बेटा फिर से स्वस्थ होकर काम पर लौट पाएगा। परिवार अच्छी तरीके से पहले की तरह चलने लगेगा।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …