Breaking News

विकलांगों के बीच सेवा सप्ताह संयोजक ने किया मोदी आहार का वितरण

  • कोई भूखे ना सोए इसके लिए मंत्री जी हमेशा ही रहे हैं चिंतित – सांसद प्रतिनिधि

खूँटी । जिले के मुरहू प्रखंड अंतर्गत चमराटोली और बम्हनी में विकलांगों के बीच केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा प्रदत्त मोदी आहार का वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से उपस्थित सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि लॉकडाउन के दरमियान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के नेतृत्व में मोदी आहार, मास्क, सैनिटाइजर, जरूरत के सामान के साथ-साथ जरूरतमंदों, असहायों और कृषकों के बीच सहयोग और मदद पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता तटस्थ रहे हैं। कोई भूखे ना सोए इसके लिए भी मंत्री जी हमेशा चिंतित रहे हैं। चाहे वह प्रवासी हो या आप्रवासी, दैनिक मजदूरी करने वाले हो या बेरोजगार। सभी को मदद मिलती रही है।
सेवा सप्ताह के दौरान सातवें और अंतिम दिन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के जिला सांसद प्रतिनिधि द्वारा मुहैया कराया गया मोदी आहार के रूप में 10 किलो चावल 2 किलो दाल 1 किलो सरसों तेल 1 किलो नमक का पैकेट का वितरण युवा मोर्चा सेवा सप्ताह के जिला सह संयोजक सिद्धार्थ गुप्ता ने प्रखण्ड अध्यक्ष रामबिहारी साव, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता महेश चौधरी, जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार की उपस्थिति में किया।  इस कार्यक्रम के मिडिया प्रभारी आदर्श अंशुल, चन्द्रशेखर मांझी, शंकर महतो आदि उपस्थित थे।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …