Breaking News

कोरोना काल का शिक्षण शुल्क सहित अन्य शुल्क नहीं देने का लिया निर्णय

  • अभिभावकों ने तोपा डीएवी प्राचार्य की तुगलकी नीति के विरोध में की बैठक

कुजू (रामगढ़)। डीएवी तोपा प्राचार्य द्वारा विद्यालय में पढ़ रहे छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों पर शिक्षण शुल्क सहित अन्य प्रकार के शुल्क जमा करने के लिए दिए जा रहे दबाव से परेशान अभिभावकों ने सोमवार को बैठक की। बैठक में मौजूद अभिभावकों ने डीएवी तोपा प्राचार्य द्वारा विभिन्न प्रकार के शुल्क जमा करने के लिए जारी किए जा रहे तुगलकी फरमान की निंदा करते हुए कहा कि डीएवी तोपा प्राचार्य द्वारा सरकार के निर्देशों की अवहेलना की जा रही है। 15% फीस की वृद्धि कर दी गई है। फीस के साथ साथ एनुअल चार्ज, कंप्यूटर चार्ज सहित अनेकों प्रकार के चार्ज लगाकर मोटी रकम जमा करने के लिए बच्चों पर दबाव बनाया जा रहा है। अभिभावकों को मोबाइल संदेश के माध्यम से जल्द रुपए जमा करने अन्यथा उनके बच्चों का नाम ऑफलाइन करने, परीक्षा से वंचित करने की चेतावनी दी जा रही है। जो सरकार के आदेशों की खुली अवहेलना है। अभिभावकों ने निर्णय लिया कि किसी भी हाल में वे सभी प्राचार्य के तुगलकी फरमान का विरोध करेंगे। आवश्यकता पड़ेगी तो समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन से मिलकर उन्हें प्राचार्य की नीति से अवगत कराया जाएगा।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …