Breaking News

कुजू: किसान विरोधी नीतियों के विरोध में मोदी सरकार का पुतला दहन

  • विरोध के बावजूद केंद्र सरकार हठधर्मिता अपनाते हुए विधेयक पास कराया:पाठक

रामगढ़। आज मांडू प्रखंड के कुजू नया मोड़ चौक पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किसान समन्वय संघर्ष समिति के बैनर तले किया गया।गगन भेदी नारों के साथ पुतला दहन के कार्यक्रम की अध्यक्षता कुजू के समाजसेवी कयुम खान ने किया। किसान समन्वय संघर्ष समिति की ओर से अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव महेंद्र पाठक अखिल भारतीय किसान महासभा के करमा माँझी, किसान संग्राम समिति के राजेन्द्र गोप साहीद अनसारी के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया।मौके पर उपस्थित नेताओं ने कहा कि जिस तरह से तानाशाही रवैया अपनाते हुए केंद्र की मोदी सरकार तीनों किसान बिल को लोकसभा और विधानसभा में पास कराया है। वह भी देश का शर्मसार करने वाली है। जबकि देश के 300 से अधिक किसान संगठनों सारा विपक्ष इन मुद्दों के खिलाफ लगातार संघर्ष कर रहा है ।विरोध कर रहा है, बावजूद हठधर्मिता अपनाते हुए सरकार ने विधेयक को पास कराया है। अगर यह विधेयक कानून का रूप धारण करता है । तो देश में कंपनी राज स्थापित होगा।जिस तरह से पहले जमीदारी प्रथा में जमींदारों के द्वारा किसानों को शोषण किया जाता था।उसी तरह से अडानी अंबानी जैसे उद्योगपति कृषि के क्षेत्र में जब निवेश करेंगे तो छोटे-छोटे किसान मारे जाएंगे, अब उनकी उपज मंडियों में नहीं बिक सकती ,मंडी समाप्त करने वाली योजना है । जिस तरह से आवश्यक वस्तुओं को सरकारी नियंत्रण हटा दिया गया जमाखोरी बढ़ेगी ,तिलहन दलहन आलू प्याज टमाटर से लेकर सारे उद्योगपतियों के गोदाम में जमा हो जाएंगे और मनमानी कीमत आम लोगों से वसूला जाएगा । कुल मिलाकर यह तीनों विधायक किसान विरोधी आम जनता विरोधी है।

कार्यक्रम में महेन्द्र पाठक  मौजूद थे

कार्यक्रम में महेन्द्र पाठक, करमा माँझी, राजेन्द्र गोप ,शाहिद अनसारी, यूसीडब्ल्यू के एरिया प्रेसिडेंट पंकज सिंह,कयुम खान ,सराफत अनसारी, ईमरान अनसारी, कुलेश्वर मेहता, राकेश गोस्वामी, चीँटु करमाली, मेवालाल प्रसाद ,कयुम खान ,राम सिंह माँझी ,चेत लाल मांझी ,शाहरुख अनसारी ,गोलू , मनिंदर हेंब्रम,जोधन, सोनू, कुमार सुरेश मुंडा ,अशोक सिंह,पुकार गंझु आदि मौजूद थे।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …