Breaking News

मालदा जमालपुर इंटरसिटी चालू कराने को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने मालदा डीआरएम को लिखा पत्र

साहिबगंज: वैश्विक महामारी करोना के कारण सभी सड़क मार्ग जलमार्ग वाहन यातायात रेल मार्ग बंद पड़े थे।वही इस महामारी मे आम जनो को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है जहा केंद्र सरकार और राज्य सरकार के आदेशा पर कहीं-कहीं रेल मार्ग चालू किया गया है लेकीन वही मालदा से साहिबगंज जमलपुर भागलपुर आवागमन के लिए व्यापारियों और मरीजों को समस्या हो रही है।झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने मालदा डीआरएम को पत्र लिख कर मालदा जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को शुरू करने की मांग की है।मालदा डीआरएम को लिखे पत्र में मंत्री आलमगीर आलम ने कहा है कि इस वैश्विक महामारी कोविड़ 19 में मालदा जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ी के कारण पिछले कुछ महीनों से रेलवे मंत्रालय ने बंद कर दिया है।जहा मालदा जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस आम जनो के साथ व्यापार और परिवहन निगम के लिए जहां रेल मार्ग इतना महत्वपूर्ण है,वही पश्चिमी बंगाल,झारखंड और बिहार राज्य के लोगों के लिए खास कर व्यापारियों के लिए फायदा होगा।यह मार्ग उन व्यापारियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जो अपने एक वक्त की रोजी रोटी इसी मार्ग से कमाते थे।वही श्री आलमगीर आलम ने इसे जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की है।जिसकी जानकारी युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अखलाख नदीम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …