Breaking News

रामगढ़ इंटर महिला कॉलेज के शासी निकाय दानदाता प्रतिनिधि चुनाव को लेकर एसडीओ को पत्र

  • दानदाता प्रतिनिधि मनोनयन के संबंध में दिया गया पत्र

रामगढ़। अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ को रामगढ़ इंटर महिला महाविद्यालय शासी निकाय के गठन में दानदाता प्रतिनिधि मनोनयन के संबंध में पत्र लिखा गया है। पत्र लिखने वालों में महाविद्यालय के पूर्व सचिव विमल बुधिया और नप उपाध्यक्ष मनोज महतो है।एसडीओ रामगढ़ को लिखे पत्र में कहा गया है कि रामगढ़ इंटर महिला कॉलेज रामगढ़ जिला का एक प्रमुख महिला शैक्षणिक संस्थान है।इस महाविद्यालय की विधिवत संचालन, शैक्षणिक स्तर एवं प्रशासनिक व्यवस्था,संप्रति झारखंड अधिविध परिषद रांची तथा स्थानीय स्तर पर शासी निकाय की देखरेख में संपन्न होती है। जैक रांची की शैक्षणिक, प्रशासनिक व्यवस्था के तहत हर 3 वर्ष पर शासी निकाय का पुनर्गठन किया जाता है। इसी व्यवस्था के तहत पुणे महाविद्यालय शासी निकाय का पुनर्गठन की जा रही है। इस संबंध में ध्यान आकृष्ट कराना चाहते हैं कि इस महाविद्यालय में दानदाता प्रतिनिधि के मनोनयन में गुरु के सभी दानदाता सदस्यों को आमंत्रित किया जाता है। सभी दानदाताओं की उपस्थिति में ही दानदाता प्रतिनिधि का चुनाव या मनोनयन करने की परंपरा रही है। ऐसा नहीं होता है तो विरोध होना स्वाभाविक है। महिला महाविद्यालय शासी निकाय के सम्मानित सदस्यों का ध्यान आकृष्ट कराना चाहते हैं की पूरी पारदर्शिता निष्पक्ष एवं विधिवत तरीके से सभी दानदाताओं को सूचित कर बैठक की समुचित व्यवस्था के तहत दानदाता प्रतिनिधि का चुनाव कर बैठक की समुचित व्यवस्था के तहत दानदाता प्रतिनिधि का चुनाव या मनोनयन हम सबों की मांग है। पत्र के द्वारा मांग किया गया कि इन बातों पर ध्यान देते हुए सही तरीके से चुनाव या मनोनयन किया जाए। ताकि बाद में कोई विवाद उत्पन्न ना हो।

Check Also

भुरकुंडा : रीवर साइड में नारायणी साड़ी सेंटर का हुआ उद्घाटन

🔊 Listen to this आजसू नेता रोशनलाल चौधरी ने किया उद्घाटन भुरकुंडा (रामगढ़): रीवर साइड …