Breaking News

अवैध कोयला परिवहन के विरुद्ध तीन ट्रकों पर मामला दर्ज, ट्रक चालक फरार

  • खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई
  • तीनों ट्रकों के मालिक एवं चालकों पर बरसोल थाने में मामला दर्ज
  • बिना वैलिड चालान के अवैध रूप से कोयला का परिवहन किया जा रहा था

जमशेदपुर : जिला के बरसोल थाना के सामने जिला खनन पदाधिकारी मोहम्मद नदीम सैफी के निर्देश पर माइनिंग इंस्पेक्टर राहुल कुमार द्वारा जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान तीन ट्रकों को पकड़ा गया। जिसमें कोयला लदा था। तीनों ट्रक पश्चिम बंगाल जा रहे थे।ड्राइवर से जब चालान की मांग की गई। चालान से स्पष्ट हुआ कि कोयला रांची जाना था। मगर ट्रकों के मालिक एवं चालक की मिलीभगत से अवैध रूप से कोयला खनिज का परिवहन करते पकड़ा गया।चालान को देखने से पता चला कि तीनों चालान 19 सितंबर 2020 तक की वैलिड थे।चालान में गंतव्य स्थान दूसरा दिखाकर दूसरे जगह चोरी छुपे कोयला ले जाया जा रहा था।

वहीं तीनो ट्रक के मालिक व चालक के विरुद्ध सरकारी संपत्ति की चोरी, खनन राजस्व की क्षति, खान एवं खनिज अधिनियम 1957 तथा झारखंड मिनरल एक्ट के तहत बरसोल थाने में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस द्वारा पकड़े गए ट्रकों के विवरण इस प्रकार है : पकड़े गए ट्रक JH19B 8677 पर 24.760 MT,
JH02AV 4918 पर 24.090 MT,
CG04HV 7151 पर 25.090 MT कोयला लदा है।

Check Also

रामगढ़ के कोठार में इनोवा कार पर पलटा ट्रेलर,बाल बाल बचे कार सवार

🔊 Listen to this रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के …