Breaking News

उग्रवाद एवं अपराध पर नियंत्रण को लेकर झारखंड उड़ीसा पुलिस की अहम बैठक

जमशेदपुर। उग्रवाद एवं अपराध नियंत्रण को लेकर झारखंड एवं उड़ीसा पुलिस की एक आम बैठक सोमवार को हुई ।झारखंड एवं उड़ीसा के सीमावर्ती क्षेत्र के तीरिंग थाने में दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य दोनों राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों में किसी भी स्थिति में उग्रवाद को पनपने नहीं देना है। साथ ही मिलकर लड़ाई लड़नी है। ताकि उग्रवादियों तथा अपराधियों पर लगाम लगाया जा सके। संयुक्त बैठक में पुलिस उपाधीक्षक मुसाबनी पितांबर सिंह खेरवाड़ा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रायरंगपुर, थाना प्रभारी बहाल्दा, तीरिंग थाना प्रभारी एवं कोवाली थाना प्रभारी शत्रुघ्न पासवान मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Check Also

रामगढ़ के कोठार में इनोवा कार पर पलटा ट्रेलर,बाल बाल बचे कार सवार

🔊 Listen to this रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के …