Breaking News

बरहरवा : सोलर संचालित डीप बोरिंग का प्रतिनिधियो ने किया शिलान्यास

  • बरहरवा नगर के सभी वार्डों में डीप बोरिंग स्थापित करने का लक्ष्य:-लोकेश कुशवाहा
  • नगरवासियों को जल समस्या से उभारने का प्रयास: श्यामल दास

बरहरवा : बरहरवा नगर पंचायत अन्तर्गत लगभग सभी वार्डों में जल समस्या के निवारण हेतु सोलर संचालित मोटर डीप बोरिंग व टंकी की व्यवस्था उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डीप बोरिंग निर्माणकार्य का शिलान्यास प्रतिनिधयों व नगर कार्यालयकर्मी सहित वार्ड पार्षदों की उपस्थिति में की गई।सोमवार को बरहरवा नगर पंचायत के वार्ड नं.11 एवं 12 में शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित कर नगर के कुशवाहा टोला एवं वार्ड नं 12 मैरापाड़ा प्राथमिक विद्यालय मैरापाड़ा प्राँगण में डीप डीपबोरिंग सोलर प्लांट निर्माण हेतु शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित कर बरहरवा नगर अध्यक्ष श्यामल दास व उपाध्यक्ष लोकेश कुशवाहा ने वार्ड 12 के वार्ड पार्षद राजेश्वरी रक्षित,विक्की गुप्ता की उपस्थिति में नारियल फोड़ कर शुभ शिलान्यास किया।व पूजा अर्चना की। बरहरवा नगर अध्यक्ष श्यामल दास ने केस क्रम में ग्रामीणों के समक्ष कहा कि वार्ड पार्षद राजेश्वरी जी ने जल समस्या को लेकर कई बार बैठक में बात रखी,जिसपर नगर में हो रही जल समस्या के निवारण हेतु योजनात्मक तैयारी कर सभी सदस्यों की सहमति से सोलर संचालित मोटर एवं टँकी जल मीनार के निर्माण को सुनिश्चित करने का निर्णय लिया,जिसके संदर्ब आज वार्ड न.11 एवं वार्ड नं.12 में निर्माण हेतु शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित की गई.

उन्होंने ग्रामीणों के साथ साथ स्कूली बच्चो को भी इस व्य्यवस्था का लाभ मिलेगा।इस दौरान नगर उपाध्यक्ष लोकेश कुमार कुशवाहा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमने नगर के सभी वार्डो में जल समस्या कल लेकर जलममीनार सोलर डीपबोरिंग की व्यवस्था को स्थापित करने का लक्ष्य लिया है जिसके आधार पर उक्त व्यव्यस्था का सुभाराम्भ निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया है जल्द ही कार्य शुरू भी हों जाएगी।जल्द से जल्द लोगो को जल समस्या से निजात मिलेगी।
मौके पर अध्यक्ष श्यामल दास, उपाध्यक्ष लोकेश कुमार कुशवाहा,वार्ड पार्षद राजेश्वरी रक्षित,भाजपा नेता बिक्की गुप्ता,मनोज साहा व अन्य लोग मौजूद थे

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …