Breaking News

पतना प्रखंड कार्यालय में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि ने विधायक कक्ष का किया उद्घाटन

  • जनता की समस्या का होगा त्वरित निष्पादन : पंकज मिश्रा
  • पतना प्रखण्ड विधायक कक्ष में प्रत्येक सोमवार को जनसमस्याओं को सुना जाएगा,एवं जनता हर संभव मदद मिलेगी 

पतना: बरहेट विधानसभा अन्तर्गत पतना प्रखंड कार्यालय में सोमवार को मुख्यमंत्री प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने पतना प्रखंड कार्यालय प्रांगण में विधायक कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया।वही लोगों को संबोधित करते हुए कि कहा गरीब व असहाय लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या या किसी कार्य संबंधी परेशानी होती है तो उसका त्वरित निवारण किया जाएगा।साथ ही प्रखंड अंतर्गत किसी भी सरकारी कर्मचारी पदाधिकारी या बिचौलिए द्वारा भ्रष्टाचार संबंधित कार्यशैली उजागर होने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाही की जाएगी गरीब जनता के पैसे को दुरुपयोग करने वाले कोई भी व्यक्ति कार्रवाई से बच नहीं पाएंगे।
साथ श्री मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक सोमवार को जनसमस्या से अवगत होंगे प्रतिनिधि जनसेवा में पारदर्शिता लाने के लिए एक अहम कदम।समस्याओं का जल्द निवारण का लोगों का मिलेगा लाभ।बीते दिनों आवास योजना में गड़बड़ी को लेकर प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने कहा कि गरीब के हक के योजनाओं में गड़बड़ी करने वाले किसी भी कर्मचारी को बक्शा नहीं जाएगा,भरस्टाचारी जनसेवक पर प्राथमिकी दर्ज लड़ने का आदेश हो चुका है गबन किये गए सभी राशियों को रिकवर करते हुए उचित लाभुक को आवास का लाभ दिया जाएगा। मौके पर पतना प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री सौरभ कुमार सुमन,ज़िला संगठन मंत्री जकिरा शेख।ज़िले सचिव सुरेश टुडु,प्रखंड अध्यक्ष गुरु हेम्ब्रम, राजेश यादव,जयदेव सह ,महेश साह,संजय गोश्वामि व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …