Breaking News

हनुमान चालीसा पाठ करके बनेगा खूँटी जिला सिद्ध क्षेत्र  :  विहिप

  • विहिप ने किया जिला बैठक में अहम निर्णय

खूँटी । विहिप के जिला पदाधिकारियों की बैठक जिलाध्यक्ष विहिप विनोद जायसवाल के अगुआई में उनके व्यक्तिगत कार्यालय में आयोजित की गई ।
इस बैठक में वर्तमान स्थिति में हमारे देश में कोविड महामारी, चीन के साथ युद्ध की स्थिति तथा राम मंदिर निर्माण कार्य में बाधा पर चिंता व्यक्त की गई। इस समस्या के निदान हेतु जिला विहिप ने जिला भर में लगभग 1100 स्थानों पर प्रत्येक मंगलवार को शाम 6 बजे पारिवारिक सत्संग के माध्यम से हनुमान चालीसा का पाठ करने का निर्णय लिया है। जिससे आध्यात्मिक शक्ति को जागृत करने और खूंटी जिला को एक सिद्ध क्षेत्र बनाने हेतू सामूहिक रूप से जनजागरण भी चलाया जायगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने उदाहरण देते हुए बताया कि प्रेरणा स्वरूप समर्थ गुरु रामदास द्वारा 13 करोड़ विजय महामंत्र का उच्चारण किया गया था। जिसके फलस्वरूप शिवाजी महाराज ने हिन्दवी स्वराज की स्थापना की थी।
इस दौरान विहिप ने समस्त हिन्दूओं को निवेदन कर कहा कि अपने घरों में नियमित हनुमान चालीसा का पाठ करवाने की व्यवस्था करें।
इस बैठक में वीरेंद्र सोनी, जिला मंत्री विहिप, प्रियांक भगत, जिला सह मंत्री विहिप, विशाल साहू, जिला संयोजक बजरंग दल तथा प्रवीण कुमार जायसवाल, जिला प्रचार एवं प्रसार मंत्री विहिप आदि उपस्थित थे। यह जानकारी विहिप जिले के मंत्री प्रियांक भगत ने दी।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …