Breaking News

1700 किलो डोडा, तीन वाहन समेत 4 अपराधी गिरफ्तार

खूंटी । जिले में लगातार नक्सली की गतिविधि और आने पर छापामारी अभियान जारी है। इसी दरम्यान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में सोमवार को अड़की प्रखंड के तोड़ांग मोड़ से दो सवारी गाड़ी व एक पिकअप वैन में लदे 17 सौ किलो डोडा के साथ के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।


बताया जाता है कि उक्त क्षेत्र से पिकअप वैन व सवारी गाड़ी से बाहर सप्लाई करने के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था। इसी दरमियान वाहन की जांच की गई जिसमें डोडा पाया गया। लोगों ने बताया कि इसमें 1700 किलो डोडा है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की अगुवाई में अड़की पुलिस और सीआरपीएफ 157 बटालियन बीरबांकी शामिल थे। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में तुसुंगा ग्राम के रामसिंह सोय और टूटी सोय, साके गांव के मांडू सोय तथा वीर बाकी गांव के डेबेग सोय शामिल हैं ।
इस छापामारी अभियान में सीआरपीएफ 157 बटालियन कोरबा के कमांडेंट पांडा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशीष महली, सीआरपीएफ 157 बीएन के पुलिस निरीक्षक रघुवीर सिंह अड़की थाना के किट्टी सिंह और सशस्त्र बल शामिल थे।

Check Also

रामगढ़ के कोठार में इनोवा कार पर पलटा ट्रेलर,बाल बाल बचे कार सवार

🔊 Listen to this रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के …