Breaking News

पोटका : एक साल में ही बिरसा आवास का बुरा हाल

जमशेदपुर। जिला के पोटका प्रखंड अंतर्गत टांगरायन पंचायत के साबर टोला में बने बिरसा आवास एक साल के अंदर दम तोड़ रही है।सरकार की अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने की योजना विफल नजर आ रही है।वर्ष 2014 – 15 तथा 2018-19 में बने बिरसा आवासों में तीन आवास एक साल के अंदर बुरा हाल हो गया है।
सबर टोला तक पहुंचने का का रास्ता नहीं है।

बड़ी दुर्घटना हो सकती थी

आपको बता दें कि सरकार चाहे जितना भी प्रयत्न कर ले मगर उस अंतिम व्यक्ति तक योजनाएं पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ रही है। जंगल किनारे बसा सबर टोला सरकार द्वारा एक मुश्त में सभी सबरों को बिरसा आवास मुहैया कराया गया था। मगर 1 साल के अंदर ही तीन घरों के पैराफिट गिर गए बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। सबर परिवार कहते हैं की सीमेंट का भाग कम दिया होगा। जिसके कारण पैराफिट गिर गया वही लकड़ी के ही कुछ सबर पैराफिट बना लिए हैं। कई सबरों के तो घर के छत ही उड़ गए हैं। सरकार को इन आवासों को मजबूती के साथ और देखरेख के साथ बनाना चाहिए था।किसी नए व्यक्ति के आने पर हर उस व्यक्ति को अपना दुखड़ा सबर टोला के लोग सुनाते हैं।ताकि कोई ना कोई आवास को बनवा दे मगर इनका सुनने वाला कौन है। सबर टोला तक पहुंचने तक का रास्ता नहीं है। आजादी के बाद भी आज तक परिवार समाज की मुख्यधारा से नहीं जुड़ पाए हैं। आज भी जंगल किनारे निवास करते जंगलों पर आश्रित हैं। सरकार को इस ओर गंभीरता से विचार करनी चाहिए। इनको सबर टोला को गोद लेकर उनका संपूर्ण विकास करना चाहिए। ताकि सबर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की हर व्यवस्था करनी चाहिए।ताकि यह भी समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़े यह सबर परिवार दिन प्रतिदिन विलुप्त होते जा रहे हैं।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …