Breaking News

हेमंत सरकार को नहीं है झारखंडी जनता की चिंता, महाधिवक्ता हाई कोर्ट में नहीं रख पाए अपना पक्ष: बाबूलाल मरांडी

रांची: बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने सत्र के अंतिम दिन सदन के बाहर मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि हेमंत सरकार को झारखंड की जनता की किसी भी प्रकार की कोई चिंता नहीं है. सरकार के महाधिवक्ता हाई कोर्ट में मजबूती के साथ अपना पक्ष नहीं रख पाए जिसके कारण 18000 शिक्षकों की नियुक्ति रद्द कर दी गई.

सदन के अंदर मैं बोलना चाहा लेकिन मुझे बोलने की अनुमति नहीं दी गई

आर्टिकल 16 और 3 में उल्लेख है कि अगर राज्य सरकार चाहे तो स्टेट या फिर कोई पर्टिकुलर क्षेत्र को कुछ वर्षों के लिए रिजर्व कर सकता है सदन के अंदर भी इस मुद्दे को लेकर मैं बोलना चाहा लेकिन मुझे बोलने की अनुमति नहीं दी गई. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार को बताना चाहिए झारखंड हाई कोर्ट के द्वारा आए फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे या नहीं भारत के संविधान में प्रावधान है कि शेड्यूल एरिया को शत प्रतिशत आरक्षण किया जा सकता है और उसे पार्लियामेंट भी कानून भी बनाया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन तमाम मुद्दों को लेकर सदन के अंदर जवाब देना चाहिए कि 13 जिले को आरक्षित जिले घोषित करना और 11 जिले को अनारक्षित घोषित करना कहां से गलत है. अगर किसी क्षेत्र में गरीब आदिवासियों को नौकरी दी जाती है तो कहां तक गलत है.

Check Also

संथाल परगना की जनता ने दिया भाजपा को आशीर्वाद:बाबूलाल मरांडी

🔊 Listen to this झारखंड को लूटने वालों को दिया करारा जवाब रांचीlभाजपा प्रदेश अध्यक्ष …