Breaking News

गैंगस्‍टर सुशील श्रीवास्तव हत्याकांड में विकास तिवारी समेत 5 को आजीवन कारावास

हजारीबाग । गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव हत्याकांड में हजारीबाग एडीजे कोर्ट एक ने विकास तिवारी समेत 5 अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने 11 सितंबर को ही इन्हें दोषी करार दिया था। सजा सुनाने की तिथि 22 सितंबर तय की गई थी। कोर्ट ने हत्या का दोषी पाते हुए विकास तिवारी, दिलीप साहू, विशाल कुमार सिंह, राहुल देव पांडे और संतोष देव पांडे को आजीवन कारावास की सजा दी है।

विकास तिवारी फिलहाल पलामू कारा में बंद है

इनमें विकास तिवारी फिलहाल पलामू कारा में बंद है। जबकि संतोष और राहुल देव पांडे हजारीबाग जेल में बंद हैं। दिलीप साहू और विशाल कुमार सिंह पहले जमानत पर थे लेकिन 11 सितंबर को दोषी पाए जाने के बाद दोनों को रिमांड पर लेते हुए हजारीबाग जेल भेज दिया गया था।

सुनवाई वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से हुई

कोर्ट की सुनवाई वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से हुई। हालांकि इसके बाद भी कोर्ट में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे। अदालत के बाहर पुलिसकर्मी तैनात थे। मालूम हो कि सुशील श्रीवास्तव की हत्या जून 2015 में हजारीबाग कोर्ट में पेशी के दौरान कर दी गई थी। उसे एके-47 से गोलियां दागी गई थी। इस मामले में हजारीबाग पुलिस ने विकास तिवारी को अगस्त 2015 में दिल्ली से गिरफ्तार किया था।

 

Check Also

रामगढ़ के कोठार में इनोवा कार पर पलटा ट्रेलर,बाल बाल बचे कार सवार

🔊 Listen to this रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के …