Breaking News

राज्यसभा के सस्पेंड सांसदों का धरना खत्म लेकिन सदन का करेंगे बहिष्कार

नई दिल्ली : राज्यसभा सांसदों ने धरना खत्म  कर दिया है लेकिन सांसदों के निलंबन खत्म होने तक राज्यसभा का बायकाट करेंगे। राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद ने आज कहा कि आठ सदस्यों के निलंबन को रद्द किए जाने तक विपक्ष सदन की कार्यवाही का बहिष्कार करेगा।

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हम संसद सत्र का बहिष्कार करेंगे जब तक सरकार हमारी तीन मांगों को स्वीकार नहीं करती है। पहली मांग है कि एक और विधेयक लाने के लिए जिसके तहत कोई भी MSP से नीचे फसल खरीद नहीं कर सकता है। दूसरी मांग है कि स्वामीनाथन आयोग द्वारा अनुशंसित फार्मूला के तहत तय किया जाना चाहिए और FCI जैसी सरकारी एजेंसियों को MSP से नीचे की फसल नहीं खरीदनी चाहिए।

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन ने कहा कि सभी विपक्षी दलों ने शेष सत्र का बहिष्कार किया। उन्होंने कहा कि सभी सांसद धरना समाप्त कर रहे हैं और संसद के बाकी सत्र का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने कहा कि हम केवल ये नहीं चाहते थे कि सांसदों का निलंबन वापस हो बल्कि हम चाहते हैं कि कृषि बिल पर मतदान हो लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा क्योंकि सभापति किसी की बात सुनने को तैयार ही नहीं हैं।

Check Also

संथाल परगना की जनता ने दिया भाजपा को आशीर्वाद:बाबूलाल मरांडी

🔊 Listen to this झारखंड को लूटने वालों को दिया करारा जवाब रांचीlभाजपा प्रदेश अध्यक्ष …