Breaking News

ग्रामीण क्षेत्र में शहरी क्षेत्र का बिजली बिल कतई बर्दाश्त नहीं : अंबा प्रसाद

विधानसभा सत्र के दूसरे दिन अंबा प्रसाद ने बिजली समस्याओं से जुड़े मुद्दों को उठाया

रांची।बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने मानसून सत्र के दूसरे दिन विधान सभा सदन में अपने क्षेत्र के बिजली समस्याओं को रखा | विधान सभा क्षेत्र में हो रहे बिजली कटौती के मामले पर पुरजोर तरीके से सदन में रखते हुए विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि बड़कागांव विधान सभा क्षेत्र में बिजली की अत्यधिक कटौती होती है।
बड़े-बड़े कंपनियां हमारे विधानसभा में मौजूद होने के बाद भी बिजली कटौती होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।इस मामले में तुरंत उचित कार्रवाई होनी चाहिए तथा क्षेत्र के लोगों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए।

ग्रामीण इलाकों में शहरी क्षेत्र का बिजली बिल मांगना गलत:अंबा प्रसाद

विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि उनके विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत पतरातू तथा भुरकुंडा के आसपास के गांवों में बिजली बिल की वसूली ज्यादा की जा रही है। उन्होंने यह भी बोला कि ग्रामीण क्षेत्र के इलाकों के उपभोक्ताओं को शहरी क्षेत्र के समान बिजली बिल देना पड़ रहा है जो कि गलत है|

ज्ञात हो कि भुरकुंडा और पतरातू के विभिन्न गांव में ग्रामीण इलाकों में रह रहे बिजली उपभोक्ताओं को शहरी क्षेत्र के अनुरूप बिजली बिल देना पड़ रहा है। जबकि शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र का बिजली बिल अलग-अलग होता है|

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …