Breaking News

बिजली समस्या को लेकर बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से मिली प्रतिमा रानी मंडल

जमशेदपुर। पोटका 11के जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल के निदेश पर पूर्व जिप सदस्य करुणा मय मंडल उनके प्रतिनिधि के रूप में अपनी सेवा क्षेत्र की बिजली सम्बंधित विभिन्न गाँवों की समस्याओं को लेकर आज विभागीय कार्यपालक अभियंता के घाटशिला स्थित कार्यालय में जाकर मिले तथा जिप सदस्या श्रीमती मंडल की पत्र देकर समस्याओं की जल्द से जल्द समाधान की अनुरोध किये। बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के समक्ष रखी गई। जिसमें प्रमुख समस्याएँ : पोटका प्रखंड के गाँव – माटकु के टोला – बारदागोड़ा में अब तक बंचित – 13 गरीब परिवारों में बिजली संयोजन। शंकरदा गाँव के जर्जर बिजली आर्थिंग तार की बदली। आसनबनी गाँव के – 30 खंभे जर्जर बिजली आर्थिंग तार की बदली। डोमजुड़ी पंचायत के गाँव – राजदोहा के टोला – प्रमुख नगर में संवेदक द्वारा ट्रांसफार्मर, तार, खंभे लगाये जाने के वावजूद संवेदक ब्लैक लिस्टेड होने के कारण विभाग द्वारा बिजली संयोजन एक वर्ष से नहीं दिए जाने से उपभोक्ता परेशान हैं। जल्द से जल्द विभागीय बिजली संयोजन दी जाय।कार्यपालक अभियंता सभी माँगों पर ध्यान आकृष्ट करते हुये अपने पर्सनल डायरी में नोट किये। जितनी जल्दी हो सके समस्याओं की समाधान की भरोसा दिये। पूर्व जिला पार्षद के साथ आकुल चंद्र मंडल भी उपस्थित थे।

Check Also

भुरकुंडा : रीवर साइड में नारायणी साड़ी सेंटर का हुआ उद्घाटन

🔊 Listen to this आजसू नेता रोशनलाल चौधरी ने किया उद्घाटन भुरकुंडा (रामगढ़): रीवर साइड …