Breaking News

दुकानदारों की करायी गयी कोरोना वायरस की जांच

जमशेदपुर। जिला के पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखर बाजार में जिले के उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश अनुसार पोटका अंचलाधिकारी बालेश्वर राम हल्दीपोखर मार्केट में पहुंच कर बजरंगबली मंदिर के सामने कोरोना जाँच कैंप लगाकर बाजार के दुकानदार की जाँच की गई।

बता दें कि पूरे झारखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ता देख जिला के उपायुक्त के निर्देश पर पोटका अंचलाधिकारी बालेश्वर राम हल्दीपोखर बाजार में कैंप लगाकर हर दुकानदार का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। वही अंचल निरीक्षक जयंत कुमार ओझा का कहना है कि शनिवार का दिन हल्दीपोखर मैं बाजार होने से खरीद बिक्री ज्यादा होती है। लोगों का आना जाना एवं भीड़ लगा रहता है। इसलिए दुकानदारो को जांच करना जरूरी है। जांच में अगर किसी को पॉजिटिव निकलता है तो होम आईसोलेशन. में भेज दिया जा रहा है।

Check Also

बाइक से गिरकर दो बाइक सवार बुरी तरह से हुए घायल

🔊 Listen to this भुरकुंडा(रामगढ़)l रिभर साइड दोमुहान पुल समीप एक बाइक में दो लोग …