Breaking News

रामगढ़ : उपायुक्त ने की डीएमएफटी के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा

  • विभागवार चल रहे योजनाओं की हुई समीक्षा

रामगढ़। समाहरणालय सभागार में मंगलवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने जिले में डीएमएफटी के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान श्री सिंह ने सबसे पहले विभागवार चल रहे योजनाओं के संबंध में हो रहे कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी ली। श्री सिंह ने सभी योजनाओं पर तीव्र गति से कार्य करने का निर्देश दिया।

अधिकारियों को निर्देश दिया

बैठक के दौरान श्री सिंह ने लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने से संबंधित योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने स्तर से सुनिश्चित करें कि जिला अंतर्गत सभी सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक लोगों को पेयजल उपलब्ध हो एवं अगर कहीं पर भी किसी प्रकार की कोई समस्या है तो उसे अविलंब रूप से ठीक कर लोगों को पेयजल उपलब्ध कराया जाए।

इसके साथ ही उपायुक्त ने डीएमएफटी के तहत भवन निर्माण, खनन, विशेष प्रमंडल, सामाज कल्याण सहित अन्य विभागों में चल रही योजनाओं की भी विस्तार से जानकारी ली एवं अधिकारियों को कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।

उपस्थित थे

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, जिला परियोजना पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी,कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, डीएमएफटी की टीम सहित अन्य उपस्थित थे।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …