Breaking News

पोषण माह अंतर्गत मुरहू प्रखण्ड में चलाया गया एक दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम

  • अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दिलाई गई सही पोषण देश रौशन की शपथ

खूँटी । पोषण माह के तहत मुरहू प्रखण्ड में एक दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। अनुमंडल पदाधिकारी हेमन्त सती द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मौके पर उन्होंने पौष्टिक आहार युक्त स्टॉल का निरीक्षण किया। इसी कड़ी में अनुमंडल पदाधिकारी ने बच्चों को अन्नप्रासन एवं गोदभराई करते हुए सम्बन्धित महिलाओं को औपचारिक तौर पर सेनेटाइजर व मास्क आदि भी उपलब्ध कराए गए।


कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पोषण के 05 सूत्रों का उपयोग कर लाभार्थियों को 1000 दिन की देखभाल एवं सेवा पर परामर्श व जानकारी देने पर विशेष जोर दिया जाना चाहिए। साथ ही घरेलू स्तर पर गोदभराई और अन्नप्राशन दिवस मनाने, टीकाकरण में लाभार्थियों को स्वच्छता एवं पोषण पर परामर्श देने तथा जागरूकता अभियान के तहत पोषण, स्वच्छता एवं डायरिया पर जागरूकता फैलाने साथ ही सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें उपलब्ध साधनों का उपयोग कर पोषण माह को सफल बनाने हेतु उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर जोर दिया।
मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि खूंटी जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में सभी सी.डी.पी.ओ, महिला पर्यवेक्षिकाओं, सेविका, सहिया एवं आमजनों की भागीदारी से विभिन्न माध्यमों से पोषण अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य ना केवल उचित पोषण की दिशा में एक कदम है बल्कि बेहतर स्वास्थ्य हेतु भी एक सक्रिय प्रयास है।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …