Breaking News

उपायुक्त की अध्यक्षता में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना व 14वें वित्त आयोग से सम्बंधित समीक्षा बैठक 

  • सभी स्तर के अधिकारी/कर्मी निरन्तर क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं को सफल रूप प्रदान करें– उपायुक्त

खूँटी ‌। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) एवं 14 वें वित्त आयोग से सम्बंधित बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी को जल्द से जल्द मानव दिवस सृजन पर दिए गए लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत मानव दिवस सृजन करने का लक्ष्य प्राप्त किया जाय। जिसमें 22 अक्टुबर तक मानव दिवस सृजन के लिये विशेष अभियान चलाकर 348908 की लक्ष्य को पूरा करना है।
इस दौरान मनरेगा, बिरसा हरित ग्राम योजना, नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना, वीर शहीद पोटो-हो खेल विकास योजना, डोभा, तालाब, कुंआ, इत्यदि को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते हुए शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। मौके पर उपायुक्त द्वारा मनरेगा योजनाओं में अधिक से अधिक महिलाओं को कार्य के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिये कि जहां लोग कल्याणकारी योजनाओं से नहीं जुड़ पा रहे हैं उन्हें योजनाओं से जोड़ने हेतु निरन्तर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए योजना की पूर्णता में तेजी लाना सुनिश्चित करेंगे।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …