Breaking News

जल जीवन मिशन के तहत 42 ग्रामों में कार्य योजना बनाने हेतु उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित

खूँटी । प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ की गई भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत प्रथम फेज में लक्षित 42 ग्रामों के मुखिया, जल सहियाओं को ग्राम कार्य-योजना बनाने हेतु उन्मुखीकरण कार्यशाला कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल की अगुवाई में किया गया।
उक्त कार्यशाला में स्वयंसेवी संस्थाओं में प्रदान, सिनी प्लान, लीड्स एवं सिनी टाटा ट्रस्ट के प्रतिनिधि उपस्थित सभी प्रतिभागियों को कार्य-योजना बनाने के संबंध में जिला समन्वयक नीरज प्रियदर्शी द्वारा विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान ग्रामीणों को विलेज रिसोर्स मैपिंग एवं पीआरए एक्सरसाइज के माध्यम से ग्राम का नजरी नक्शा तैयार करने, नजरी नक्शा में ग्रामीणों से ग्राम में उपलब्ध जल स्रोतों के संबंध में विस्तृत जानकारी जानकारी दी गई।
साथ ही, जल स्रोत में कुंआ, तालाब, हैंडपंप, डोभा, डाड़ी, चुंआ, नदी आदि के विषय में ग्रामीणों से जानकारी लेकर टोलावार सभी घरों में जलापूर्ति हेतु कार्य-योजना तैयार करने को बतलाया गया।
कनीय अभियंता के माध्यम से स्थल निरीक्षण कर गाँव के अन्तिम व्यक्ति तक नल से जल दिये जाने के संबंध में विस्तार से चर्चा करना। संबंधित ग्राम के जलसहिया, मुखिया एवं ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य सभी ग्रामों से कार्ययोजना को जिला स्तर पर समर्पित करना तथा जिला स्तर से कार्ययोजना बनाकर उसे राज्य स्तर पर समर्पित करने का लक्ष्य रखा गया है। ज्ञात हो कि वर्तमान में प्रथम फेज में कुल 110 गांवों को लिया गया है।
विदित हो कि जल जीवन मिशन का कार्यकाल 2019-2024 तक है। इसके तहत सभी घरों को कार्यात्मक, घरेलु नल कनेक्सन करनी है। उक्त कार्यशाला में कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, जिला समन्वयक एसएंडएच/आईइसी/एचआरडी, जिला समन्वयक एमएंडइ, राँची अंचल राँची, प्रखण्ड समन्वयक, सोशल मोब्लाईजर, मुखिया एवं जलसहिया उपस्थित थे।

Check Also

राजभवन में राज्यपाल ने मोदी @ 20 पुस्तक का किया विमोचन

🔊 Listen to this प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने कार्यों से पूरे विश्व में भारत …