Breaking News

चतरा : पेयजलापूर्ति को लेकर  उपायुक्त दिव्यांशु झा पहुंचे हेरुवा डैम

  • निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए कई आवश्यक निर्देश
  • पेयजलापूर्ति दुरुस्त कर शहर को  दे निर्वाध स्वच्छ पानी : उपायुक्त

चतरा। जिले में पेय जलापूर्ति सुनिश्चित को लेकर मंगलवार को उपायुक्त दिव्यांशु झा हेरुवा डैम जलापूर्ति केंद्र पहुंच जायजा लिया। उन्होंने जलापूर्ति को लेकर लगे सभी मशीनों, विद्युत स्टेबलाइजर समेत अन्य उपक्रमो का निरीक्षण किया। मौके पर मुख्य रूप से मौजूद कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल राज मोहन सिंह एवं कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल चंद्र मोहन शर्मा को उपायुक्त ने कई आवश्यक निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता को पानी टंकी की साफ-सफाई एवं पेयजल आपूर्ति पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। साथ हीं विद्युत आपूर्ति एवं नियमित वोल्टेज को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल को निर्देश दिया गया। जूडको द्वारा निर्माणाधीन जलापूर्ति भवन का भी उपायुक्त ने निरीक्षण कर कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इसे गंभीरता पूर्वक लेते हुए हर जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया। जिससे जिले वासियों को निरंतर पेयजलापूर्ति सुनिश्चित कराया जा सके।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …